100 प्रतिशत वोटर आईडी को आधार नंबर से लिंक करने वाले बीएलओ सम्मानित

बालाघाट. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार बालाघाट जिले में भी मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी) को मतदाता के आधार नंबर से लिंक कराने का कार्य किया जा रहा है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आज 03 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में 100 प्रतिशत वोटर आईडी को आधार नंबर से लिंक करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद मरकाम, निर्वाचन पर्यवेक्षक सुबोध श्रीवास्तव एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से राकेश देशमुख एवं स्वाति उपस्थित थी.

100 प्रतिशत वोटर आईडी को उनके आधार नंबर से लिंक कराने वाले बीएलओ परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक-179 बुढ़ेनाखुर्द के प्राथमिक शाला के शिक्षक श्री भुवनेश्वर बिसेन, मतदान केन्द्र क्रमांक-182 चचानमेटा के प्राथमिक शाला के शिक्षक भूपेन्द्र पटले, मतदान केन्द्र क्रमांक-183 गड़दा के माध्यमिक शाला के शिक्षक सुनील कुमार एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-111 बालाघाट के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक-250-पाथरवाड़ा-2 की बीएलओ आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीमती रीता बनोटे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. उल्लेखनीय है कि बालाघाट जिले में अब तक 162 बीएलओ ने मतदाता के वोटर आईडी को उनके आधार नंबर से लिंक कराने का 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है. इनमें से 04 बीएलओ को आज 03 अक्टूबर 2022 को सम्मानित किया गया है.


Web Title : BLO HONOURED FOR LINKING 100% VOTER ID WITH AADHAAR NUMBER